रिपोर्ट: "यतेंद्र प्रताप सिंह"
बाराबंकी - उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने इलाके में खलबली मचा दी है। यहां दो दोस्तों के बीच पत्नी अदला-बदली का खेल खुलकर सामने आया है।
पत्नी को जबरन दोस्त के पास छोड़ा
जानकारी के मुताबिक बादल (बदला हुआ नाम) नाम का युवक अपनी पत्नी को जबरन अपने दोस्त के पास छोड़ आया और खुद दोस्त की पत्नी को लेकर रहने लगा। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद पति ने पहले तो उसे मायके छोड़ दिया और बाद में जब वापस बुलाया तो उस पर दबाव बनाया कि वह दोस्त की पत्नी बनकर रहे। विरोध करने पर पति ने पीटा भी।
दोस्त की पत्नी के करीब आया
दूसरी ओर, पीड़ित युवक ने भी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि नौकरी पर बाहर रहने के दौरान बादल उसकी पत्नी के करीब आ गया और पिछले चार महीने से उसे अपने पास रखे हुए है। वहीं बादल अपनी असली पत्नी को जबरन उसके पास धकेल रहा है।
पुलिस भी सकते में -
थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। एक पक्ष की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल बादल और उसकी प्रेमिका (दोस्त की पत्नी) साथ रहना चाहते हैं, लेकिन बादल की पत्नी और उसका दोस्त अपने लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
0 Comments