REPORT: OM SHANKAR SHUKLA
रायबरेली में साइबर ठगों ने एक महिला से पचास हज़ार रुपये ठग लिए हैं। महिला का बेटा सऊदी अरब में नौकरी करता हैं। उसी बेटे को पुलिस की गिरफ्त में बताकर एक लाख रुपये दिये गए नम्बर पर डालने के लिए कहा था। साइबर ठग ने बताया था उसका बेटा पुलिस की गिरफ्त में है और छोड़ने के लिए वहां की पुलिस पैसा मांग रही हैं। मामला डीह थाना इलाके के टेकारी गांव का है। यहीं के रहने वाले ज़ाहिद खां सऊदी गए हुए हैँ। उनकी मां से साइबर ठगों ने पचास हज़ार ठगने के बाद पचास हज़ार की और मांग की तो उन्हें शक हुआ। ज़ाहिद की मां ने प्रधान प्रतिनिधि से बताया तो उन्होंने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर डीह थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जिस अकॉउंट मे पैसा डाला गया है उसे सीज़ कर दिया है।
संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
0 Comments