ऊर्जा: मानव जाति की जीवन रेखा विषय पर सचल विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान शो का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, हमीरपुर में किया गया!
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ से आई टीम द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रचार प्रसार हेतु टीम द्वारा विज्ञान शो ,विज्ञान फिल्म शो दिखाकर विद्यार्थियों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी दी गयी, इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, हमीरपुर की प्रधानाचार्या सरस्वती देवी ने विद्यार्थियों को सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस में लगे 20 मॉडलो का प्रयोग कर नवीन एवं नवप्रवर्तन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने की अपील की इस कार्यक्रम में विद्यालय के आरती सक्सेना,प्रेरणा सिंह,अमित दक्ष,अंजना खरे और शिवांगी स्वर्णकार आदि शिक्षक-शिक्षाकायें और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा!
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ० जी० के० द्विवेदी ने बताया कि आयोजित वैज्ञानिक कार्यक्रम से विज्ञान सम्बन्धी गतिविधियों के साथ ही आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ की गतिविधियों कि जानकारी प्राप्त हुयी।
विज्ञान शो में विशेषज्ञ आशु निषाद (विज्ञान संचारक) एवं प्रेम तिवारी, मनीष गुप्ता द्वारा विज्ञान के विभिन्न प्रयोगो को जादू के रूप में दिखाकर उसकी वास्तविकता को बताया और जादू टोने जैसी चिजो में दूर रहने के लिए विभिन्न प्रयोगों को दिखाकर वैज्ञानिक जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सरस्वती देवी, शिक्षक व शिक्षिकाएं आरती सक्सेना ,प्रेरणा सिंह,अमित दक्ष ,अंजना खरे, शिवांगी स्वर्णकार , क्षाया श्रीवास्तव, अमर सचान, समस्त स्टाफ मौजूद रहॉ
0 Comments