सावन के चौथे यानी आखरी सोमवार को कुशीनगर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली,कुशीनगर के प्रसिद्ध और प्राचीन कुबेरनाथ मंदिर पर रात 2 बजे से भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई,लंबी लंबी लाइन में महिलाएं बुजुर्ग और युवा खड़े दिखाई दिए,श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से कई थानों की फोर्स भी ड्यूटी में लगाई गई,सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही हैं, कुबेरनाथ मंदिर का इतिहास त्रेता युग से जुड़ा हैं और कर्क रेखा पर स्थित हैं,मंदिर की सबसे रहस्यमय बात यह हैं कि इसके अर्घ में तीन शिव लिंग स्थापित हैं, जिसकी महत्ता हैं कि भगवान कुबेरनाथ मंदिर में इन तीनो शिवलिंगों पर सच्चे मन से जलाभिषेक करने से मनचाहा फल और सभी मुरादे पूरी होती है जो सच्चे मन से मांगी गई हो,साथ ही इन तीन शिव लिंगो का दर्शन उतना ही फल देता हैं.. जितना काशी विश्वनाथ मंदिर और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर..क्योंकि कुबेरनाथ मन्दिर में स्थापित तीन शिवलिंगों का इतिहास इन्ही मंदिर से जुड़ा हैं और इस मंदिर की सीधाई से काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ एक लाइन में जैसे मंदिर में स्थापित तीन शिवलिंग हैं।
0 Comments