Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महोबा : "बम-बम भोले" के जयघोष से गूंजा महोबा, सिद्ध बाबा बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

REPORT- MOHAMMAD ASIF 


 श्रावण मास के अंतिम सोमवार को महोबा जनपद में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। महोबकंठ क्षेत्र के सिद्ध बाबा कुंड से निकली भव्य श्री सिद्ध बाबा बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा ने हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ क्षेत्र की धार्मिक पहचान को और मजबूत किया। भगवा वस्त्रों में सजे शिवभक्तों ने "बम-बम भोले" के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

यात्रा की शुरुआत सुबह अंजनी गिरी पर्वत स्थित पवित्र कुंड से गंगाजल भरकर की गई। कांवड़ लेकर निकले श्रद्धालु क्योलारी, तेईया और पहाड़िया गांवों से होते हुए काशीपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे, जहां जलाभिषेक व विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान, नाश्ता और विश्राम की व्यवस्था समाजसेवियों व स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई थी, जिससे यात्रा सुगम और सफल रही। यात्रा में महिलाओं और युवाओं की भी विशेष भागीदारी रही, वहीं देवी-देवताओं की सजीव झांकियां विशेष आकर्षण रहीं। हमीरपुर जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, नेता बृजेन्द्र द्विवेदी, पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी और इंजीनियर श्रीप्रकाश अनुरागी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भक्तों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।पूरी यात्रा का सफल संयोजन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज तिवारी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह जनसहयोग से संपन्न हुआ है और सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments