Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बांदा : नशे में युवक ने निगला सांप अस्पताल में भर्ती

REPORT:ARBAJ KHAN


यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने शराब के नशे में साँप को हो अपना निवाला बना लिया है, जैसे ही युवक की हालत बिगड़ने लगी वैसे ही परिजन युवक को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया है, जहाँ फिलहाल डॉक्टर द्वारा भर्ती करके उसका इलाज किया जा रहा है,यह अजीबोगरीब मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गाँव का है, जहाँ के रहने वाले अशोक नाम के एक युवक ने शराब के नशे में साँप के बच्चे बच्चे को निगल लिया, जैसे ही परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ते देखा तो आनन फ़ानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबेरू में पहुंचाया जहाँ डॉक्टर द्वारा उसका भर्ती करके उपचार किया जा रहा है, फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। युवक की माँ सियादुलारी ने बताया की अशोक शराब के नशे में था और उसने मरे हुए साँप के बच्चे को निगल लिया जैसे ही उन्होंने देखा तो उसको लेकर अस्पताल पहुँचे है, उसके मुँह से साँप को घर पर ही बाहर निकाल लिया था जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर आए है।

Post a Comment

0 Comments