रिपोर्ट: वेद सारस्वत
कस्बा गोवर्धन के एक होटल में मांस परोसे जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए होटल मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया, और मामला दर्ज कर लिया है ।
बृज के लोगों का कहना है कि बृज की पवित्रता को अपवित्र करने का प्रयास अस्वीकार्य है । बताते चलें कि गोवर्धन के सौंख अड्डा स्थित एक होटल संचालक द्वारा मांस पकाने की सूचना पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता होटल पर पहुंच गए और होटल संचालक को रंगे हाथ मांस पकाते हुए पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल संचालक और मांस के कुकर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है । बताते चलें कि अभी कुछ समय पहले ही गोवर्धन में ईद के मौके पर गौ मांस को काटे जाने की खबर ने बवाल मचा दिया था जिस हिंदू संगठनों में काफी रोष पैदा हो गया था। ऐसे में होटल संचालकों द्वारा मांस पकाए जाने की घटना से स्थानीय लोगों और हिंदू जनमानस में आक्रोश पैदा हो रहा है।


0 Comments