संवाददाता : वेद प्रकाश सारस्वत
गुस्साए सामाजिक संगठनों ने एसएसपी ऑफिस के बाहर गेट पर प्रदीप मिश्रा के पुतला पर चप्पल बरसाते हुए फूंका पुतला
व्यावसायिक कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 14 जून को महाराष्ट्र में आयोजित शिवकथा के दौरान सनातन धर्म के जगत भगवान चित्रगुप्त पर सार्वजनिक रूप से अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सामाजिक संगठन पहुंचे एसएसपी ऑफिस
जगतगुरु चित्तगुप्ताचार्य डॉ० स्वामी सच्चिदानन्द
जगतगुरु चित्तगुप्ताचार्य डॉ० स्वामी सच्चिदानन्द द्वारा बताया कि व्यावसायिक कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित शिवकथा के दौरान सनातन धर्म के जगत भगवान चित्रगुप्त पर सार्वजनिक रूप से अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया इस भाषण का वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को गहरा आघात पहुंचा है।विरोध कर रहे लोगों का यह भी कहना हे कि इससे पहले प्रदीप मिश्रा द्वारा वर्ष 2024 में ब्रज की लाडली श्री राधारानी पर भी अभद्र टिप्पणी की थी माफी मांगने पर संतो द्वारा उन्हें क्षमा किया गया था, साथ ही चेतावनी भी दी गई थी कि भविष्य में किसी भी देवी-देवता पर इस प्रकार की टिप्पणी न करें। इसके बावजूद उन्होंने एक बार फिर से भगवान चित्रगुप्त के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया इससे स्पष्ट है कि यह व्यक्ति बार-बार सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सनातन धर्म पर चोट कर रहा है। जिसकी चलते विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा के चित्र पर चप्पलें बरसाते पुतला दहन किया,
0 Comments