रिपोर्ट : असलम खान
झांसी के पुंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिल्ली के पास एक एक्सयूवी कार का डिवाइडर से टकराकर भीषण एक्सीडेंट हो गया दुर्घटना इतनी भयानक थी के कर के पर खर्च उड़ गए कर में सवार आधा दर्शन से ज्यादा लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
यह सभी लोग सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र जा रहे थे जहां पूछ थाने के पास ग्राम खुली के डिवाइडर से इनकी कर टकरा गई और इन लोगों की मौत हो गई मरने वालों में आमिर आसमा और उसना परवीन शामिल है आमिर कर चला रहा था सुबह तकरीबन 2:45 पर यह घटना घटित हुई आमिर को नींद का झोंका आया और कर असंतुलित होकर डिवाइडेड से जा टकराई सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है
0 Comments