रिपोर्ट: राजेश तिवारी
भदोही जनपद में हाल ही में एक राजनीतिक विवाद उस समय सामने आया जब समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक साथ लगी तस्वीर को प्रचार सामग्री के रूप में प्रयोग किया गया। इस तस्वीर में डॉ. अंबेडकर और अखिलेश यादव को एक साथ दिखाया गया है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने कड़ा ऐतराज जताया और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कियाबीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सपा ने डॉ. अंबेडकर की छवि का राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर केवल एक दल विशेष के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं, और उनकी विचारधारा को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करना अपमानजनक है।
0 Comments