Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कासगंज एटा- गंजडुंडवारा रोड पर ऑटो और ई रिक्शा से लग रहा जाम

  

रिपोर्ट : जयचंद



कासगंज के सिढपुरा कस्बे एटा- गंजडुंडवारा,धूमरी -पटियाली रोड पर चल रहे ऑटो और ई रिक्शा के कारण सड़क पर जाम लग रहा है। पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध ही है। जाम लगने से राहगीर परेशान हैं। नगर में सैकड़ों ऑटो और ई रिक्शा चल रहे हैं। जिन्हें 15 साल के बच्चे से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग भी चला रहे हैं। ऑटो और ई रिक्शा के लिए नगर में कोई स्टैंड नहीं है। न ही कोई रोकने की जगह तय है। ऑटो और ई रिक्शा चालक मर्जी से रुकते और चलते हैं। इससे जाम लग जाता है। नगर के चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था नहीं है। होमगार्ड डंडे लेकर खड़े कर दिए हैं। कस्बे के एटा- गंजडुंडवारा तिराहे पर प्रतिदिन दिन में दर्जनों बार जाम लगता है।

Post a Comment

0 Comments