Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भदोही में अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

 रिपोर्ट —राजेश तिवारी

भदोही जनपद में पुलिस ने एक अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। थाना गोपीगंज व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 16 अप्रैल 2025 को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैराज मालिक मोहम्मद ताजिम, अर्जुन बिंद और रामबाबू उर्फ भानु शामिल हैं ये संगठित गिरोह शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों से मोटरसाइकिलें चुराकर उनके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल देता था। फिर चोरी की बाइक या उनके पार्ट्स को बेचकर धन अर्जित करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कुल 08 मोटरसाइकिलें और एक चेचिस बरामद की है 

पुछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे वाहन चोरी के पेशेवर अपराधी हैं और ताजिम के गैराज को इन बाइकों के भंडारण और बिक्री के लिए उपयोग करते थे। साथ ही तीन अन्य अभियुक्त गोलू, सुहेल और सचिन मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है इस गिरोह के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम की सतर्कता व तत्परता से यह गिरोह पकड़ा गया, जिससे क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में गिरावट आने की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments