रिपोर्ट :- श्रवण तिवारी
यूपी के कौशांबी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिले के सीएमओ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक आशा बहू को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति को एक अधिकारी द्वारा ठेंगा दिखाने का दावा कर रहे हैं वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब कौशांबी सीएमओ संजय कुमार से बातचीत की गई तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया..
वायरल वीडियो के इस पूरे मामले को लेकर जब जिले के सीएमओ संजय कुमार से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण करने वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज पहुंचे थे जहां नव प्रसूता व उनके तीमारदारों से जब उन्होंने कुछ सवाल किया जिनमें प्रसव के दौरान अवैध तरीके से पैसे लेने, बाहर से इंजेक्शन या दवा मंगवाने तथा खाना मिलने जैसे मुद्दे शामिल थे सीएमओ संजय कुमार का कहना था कि इस दौरान वहां मौजूद आशा बहू ने बार-बार मना करने के बावजूद भी तीमारदारों के बजाय खुद ही जवाब दे रही थी बार-बार मना करने के बाद भी आशा बहू तीमारदारों के बजाय खुद जवाब दे रही थी जिस पर उन्होंने उन्हें फटकार लगाते हुए वहां से बाहर जाने की बात कही सीएमओ संजय कुमार का कहना था कि वीडियो को आधा अधूरा वायरल किया जा रहा है पूरा वीडियो सामने आएगा तो फटकार की वजह खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी।

0 Comments