Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यातायात जागरूकता लाने, जशपुर पुलिस ने ऑटो चालकों के माध्यम से निकाली ऑटो रैली

रिपोर्ट : चंद्रभान यादव

जशपुर :- दुर्घटनाओं में कमी लाने व आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने हेतु जशपुर पुलिस दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रही है, जिसके तहत् पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के मध्य जाकर लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजानिक स्थानों में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 06.01.26 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में ऑटो चालकों के साथ, जशपुर शहर में रैली निकाली गई।ऑटो रैली एस डी ओ पी कार्यालय जशपुर से प्रारंभ हो कर, महराजा चौक, सन्ना तिराहा, विरसा मुंडा चौक, जैन तिराहा, बस स्टैंड, पुरानी टोली होते हुए, एस डी ओ पी कार्यालय जशपुर में समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर राकेश कुमार पाटनवार के द्वारा ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए बताया गया, उनके द्वारा आवश्यकता से अधिक सवारी न बैठाया जावे, ड्राइविंग लाइसेंस व इंश्योरेंस अपडेट होना चाहिए, नशे की हालत में कतई वाहन न चलाए, यातायात नियमों का पालन करें व दूसरों को भी पालन हेतु प्रेरित करें।जशपुर पुलिस की आम नागरिकों से अपील यातायात नियमों का पालन करें, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलावें, ओवर स्पीड, नशे में वाहन कतई वाहन न चलावें, ऐसा करने से खुद व दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है। गुड सेमेरिटन का परिचय देवें, कहीं दुर्घटना घटित होने पर, भागे नहीं बल्कि अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए, घायलों की मदद करें, व निकटतम हॉस्पिटल तथा थाना को सूचित करें, आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।

Post a Comment

0 Comments