रिपोर्ट : चंद्रभान यादव
जशपुर :- गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है, जशपुर पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है, जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक ऑपरेशन शंखनाद के तहत जहां 146 प्रकरणों में 1410 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया है, वहीं 243 गौ तस्करों को भी पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
इसी क्रम में जशपुर पुलिस को दिनांक 08.01.26 को थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोंगा में फिर 04 नग गौ वंशों को मुक्त कराते हुए, एक आरोपी गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.01.26 की रात्रि करीबन 08.00 बजे थाना आस्ता पुलिस को ग्राम खोंगा के ग्ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि ग्राम खोंगा के ग्रामीण रास्ते से दो संदिग्ध व्यक्ति, कुछ गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, पैदल हांक कर जल्दी जल्दी, झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर थाना आस्ता पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल ग्राम खोंगा रवाना हुआ गया,जहां पुलिस ने पाया कि ग्रामीणों के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को 04 नग गौ वंशों सहित पकड़ कर रखा गया है, पूछताछ पर पकड़े गए संदिग्ध आरोपी ने अपना नाम बनर्जी भगत उम्र 55 वर्ष , निवासी ग्राम डड़गांव, चौकी मनोरा, जिला जशपुर ( छ. ग) का रहने वाला बताया और बताया कि वह अपने साथी के साथ उक्त गौ वंशों को झारखंड ले जा रहा था।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके फरार साथी को भी चिन्हित कर लिया है। जिसकी पता साजी जारी है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जावेगा। पुलिस के द्वारा 04 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है व पशु चिकित्सक से गौ वंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।पुलिस की पूछताछ पर आरोपी बनर्जी भगत उम्र 55 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक कोसमोस बड़ा, आरक्षक अरुण तिग्गा, दीपक भगत, अनंत भगत व दिनेश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आस्ता क्षेत्र में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 04 नग गौ वंशों को तस्करों से छुड़ाया है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, दूसरे फरार आरोपी की पता साजी की जा रही है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। गौ तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी है।


0 Comments