रिपोर्ट :- असलम खान झांसी
झांसी आईजी आकाश कुलहरी के द्वारा नवाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आईजी के द्वारा समस्त थाने की एक-एक चीज को जहां चेक कराया गया महिला फरियादियों की बात किस तरह से सुनी जाती है इस बात को लेकर उन्होंने मिशन शक्ति जो की महिलाओं के लिए चलाया गया है उसके अंतर्गत क्या-क्या सुविधा महिलाओं को प्रदान की जाती है।
इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया वहीं आईजी आकाश कुलहरी के द्वारा बताया गया के थानों की एक बड़ी समस्या जो थानों के अंदर वाहन चाहे वह दुर्घटना वाले हो या किसी और वजह से थाने में रखे रहते हैं इन सभी सामानों का और वाहनों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा इन सबके अलावा नवाबाद थाने की लगभग सभी सुविधा सब कुछ ठीक-ठाक मिला इसके अलावा नवाबाद थाना अध्यक्ष को उन्होंने कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा की थाने में आने वाला हर फरियादी उसकी हर समस्या को शीघ्र अति शीघ्र हल करने का प्रयास करें और समय पर सबको सही इंसाफ मिल सके।

0 Comments