Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने किया जागरूक

रिपोर्ट :- अरबाज खान बांदा 

बांदा - सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत घने कोहरे एवं धुंध वातावरण में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आज आर्य कन्या इंटर कालेज बांदा की छात्राओं द्वारा कचहरी चौराहे पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों को देखकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा उनके इस प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई संभागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट धाम मंडल बांदा प्रवर्तन उदयवीर सिंह द्वारा घने कोहरे में वाहन सावधानी से चलाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिससे दुर्घटनाओं से बचाव हो सके संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सौरभ कुमार द्वारा छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस की महत्ता के विषय में बताते हुए वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने का सुझाव दिया मंडलीय समन्वयक / मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा चित्रकूट धाम मंडल बांदा डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा छात्राओं द्वारा आम जनमानस को प्रेरित करने हेतु नोडल छात्र के रूप में कार्य करते हुए दुर्घटना में घायल नागरिकों की मदद हेतु आगे आकर अपना फर्ज निभाते हुए एक श्रेष्ठ मददगार की भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया तथा अपेक्षा की कि वीडियो क्लिप बनाने के बजाय दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर एक आदर्श नागरिक होने का अपना फर्ज निभाएं । यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने यातायात नियमों के विषय में विस्तार से बताया सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सुनील सक्सेना ने छात्राओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का उत्साह वर्धन एवं अपील की इसी क्रम में छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तथा छात्रा कशिश एवं वैष्णवी द्वारा भाषण प्रस्तुतीकरण से नगर वासियों को जागरूक किया प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद देते हुए इस मिशन में अपना योगदान विद्यालय परिवार की तरफ से देने का आश्वासन भी दिया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं संभागीय परिवहन अधिकारियों द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षिकाएं प्रमोद कुमारी तृप्ति ठाकुर एवं बबीता चौहान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments