Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मृतक किसान के परिजनों से मिले कांग्रेसी, व्यक्त की संवेदना

रिपोर्ट :- अरबाज खान बांदा 

बांदा - सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्योढा के किसान कमलेश यादव की मृत्यु 16 दिसम्बर 2025 को खेत में खड़ी फसल में पानी लगाने के दौरान ठंड लगने के कारण हुई है परिजनों के द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित प्रतिनिधि मण्डल के साथ मौके में पहुंचकर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि किसान कमलेश यादव के परिवार को अभी तक सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान नहीं हुई है, परिजनों द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया है परन्तु अभी तक न ही हल्का लेखपाल व न ही उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, मृतक किसान कमलेश यादव के परिवार में मृतक की पत्नी शीला देवी यादव व 4(चार) पुत्रियां सीमा, अंजू, पूजा, आराधना उर्फ संध्या हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने किसान परिवार से फोन द्वारा बातचीत कर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ष्सरकार द्वारा किसान परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए व कांग्रेस पार्टी मृतक किसान कमलेश यादव के परिवार के साथ खड़ी है, सभी कांग्रेस जन मिलकर किसान परिवार की मदद करेंगें। प्रतिनिधि मण्डल में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष मेराज खान, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष रज्जाक भाई, खलील खान, नौशाद, रमजानी, हाफिज आदि प्रमुख कांग्रेस जन शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments