Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रसाशन का डंडा, टीम को झेलना पड़ा विरोध।

रिपोर्ट :- असलम खान झांसी 

झांसी में मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 1 के बाहर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। स्मार्ट पैथोलॉजी के पास लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन जब ठेला-टपरी संचालक पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो आखिरकार आज नगर निगम की टीम को मौके पर अतिक्रमण हटाना पड़ा। इस दौरान टीम को स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस दौरान एक महिला रोती बिलखती हुई बोली कि दो दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन उसके बाद भी उसे समय नही दिया गया।

झांसी मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 1 के पास स्मार्ट पैथोलॉजी के बाहर फैले अतिक्रमण को लेकर नगर निगम लंबे समय से निर्देश जारी कर रहा था। बार-बार नोटिस देने के बाद भी ठेला और टपरी लगाने वाले मानने को तैयार नहीं थे।

आखिरकार आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। जैसे ही टीम ने कब्जे हटाने शुरू किए, वहां मौजूद लोगों ने जमकर विरोध किया।

विरोध के बीच नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया और रास्ते को खाली कराया।

नगर निगम का कहना है कि यह क्षेत्र मेडिकल कॉलेज का मुख्य प्रवेश द्वार है और यहां अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनती रहती थी।


Post a Comment

0 Comments