रिपोर्ट :- असलम खान झांसी
झाँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने गाय के आ जाने से टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।वही माँ बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से समुदायीक स्वास्थय केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वही घायल माँ बेटी को प्रार्थमिक उपचार के बाद झाँसी रिफर कर दिया।
बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे झाँसी खजुराहो पर बरियाबेर के पास निवाड़ी से हरपालपुर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों की भिड़ंत गाय से हो गई। जिसमें मध्य प्रदेश निवाड़ी के ग्राम देवरी निवासी सोबरन उम्र 65 की मौके पर ही मौत हो गई। वही आकांक्षा पुत्री नरेश राय उम्र 25 ,रामदेवी पत्नी नरेश राय उम्र 50 , गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनो को एम्बुलेंस की मदद से मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।। जहां सोबरन को चिकित्सक में मृत घोषित कर दिया। वही घायल मां बेटी को उपचार के बाद झाँसी रिफर कर दिया।।
नरेश राय ने बताया कि मृतक उनका सम्बन्धी है।जो उनकी पत्नी और बेटी को देवरी से हरपालपुर छोड़ने जा रहे थे।।तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

0 Comments