रिपोर्ट :- जयचन्द्र
जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में रविवार शाम खेत की झोपड़ी में लगी आग से मिले जले शव के मामले में देर रात बड़ा खुलासा हुआ है। अज्ञात समझे जा रहे शव की शिनाख्त अबीसन पुत्र शमसाद सैफी, निवासी इस्लाम नगर, सिढ़पुरा के रूप में हुई है। शव की पहचान होते ही मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
घटनाक्रम के अनुसार रविवार देर शाम खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी। आग बुझने के बाद जब झोपड़ी के भीतर जला हुआ शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी थी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और उसके उपरांत पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन देर रात मृतक की शिनाख्त हो गई। इधर सोमवार को मृतक के पिता शमसाद सैफी सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाना सिढ़पुरा पहुंचे।
मृतक के पिता का कहना है कि पुलिस की ओर से केवल यह कहा जा रहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, लेकिन कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नजर नहीं आ रही। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है। वही ग्रामीणों का भी कहना है कि झोपड़ी में युवक का मौजूद होना और फिर आग लग जाना कई संदेह पैदा करता है। लोगों का आरोप है कि इस पहलू की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। वही थाना प्रभारी पवन कुमार के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के तथ्यों के आधार पर आग लगने और युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले को लेकर लोग निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।

0 Comments