रिपोर्ट :- अरबाज खान बांदा
बांदा - पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीज ट्रक फर्जी/कूटरचित अवमुक्त आदेश प्रस्तुत करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि 7 दिसंबर 25 को आरटीओ द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक उपखनिज का परिवहन करते पाए जाने पर ट्रक को सीज कर थाना कोतवाली नगर को सुपुर्द कर मण्डी समिति में खड़ा कराया गया था । इसी क्रम में कल 19 दिसंबर 25 को दो व्यक्तियों द्वारा उक्त ट्रक रिलीज कराने हेतु थाना कोतवाली नगर में आरटीओ बांदा व वणिज्य कर विभाग बांदा के अवमुक्त आदेश प्रस्तुत किए गए थे । पुलिस को उक्त आदेश संदिग्ध प्रतीत होने पर सम्बन्धित विभागो/कार्यालयो से सत्यापन कराया गया तो उक्त वाहन अवमुक्ति का आदेश कूटरचित/फर्जी पाया गया जिसके सम्बन्ध तत्काल थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों अभियुक्तों को गल्ला मण्डी में ट्रक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में धनपति सिंह पुत्र हिन्दूपति सिंह निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व विक्रम सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह निवासी हथ रोहना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी है।

0 Comments