रिपोर्ट :- अरबाज खान बांदा
बांदा - जनपद के तिंदवारी विकासखंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अमलोर (कम्पोजिट) में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों में खुलेआम धांधली की जा रही है। बिना मानक के निर्माण कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस कथित भ्रष्टाचार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से संरक्षण मिल रहा है, जिसके चलते अनियमितताएं बेखौफ होकर की जा रही हैं। निर्माण कार्य प्रभारी मनोज तिवारी व प्रधानाचार्य किरण शुक्ला पर भी आरोप है कि वे नियमों को ताक पर रखकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संबंधित प्रभारी द्वारा यह तक कहा जा रहा है कि “कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि हर जगह उनके ही लोग बैठे हुए हैं।” केवल व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। यह मामला उन गरीब बच्चों के अधिकारों से जुड़ा है, जिनके नाम पर सरकारी धन स्वीकृत होता है। ग्रामीण धीरेंद्र सिंह राम अवतार ने बताया कि अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इन आरोपों को कितनी गंभीरता से लेता है क्या दोषियों को संरक्षण दिया जाएगा या बच्चों के भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मामले का संज्ञान लेकर डीएम से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शिवगोबिंद धीरेन्द्र सिंह गुरु प्रसाद कल्लू सिंह अनिल जयप्रताप भूपत राजू रामकिशोर जय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।

0 Comments