रिपोर्ट :- शिवा पटेल
कन्नौज :- तिर्वा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसा में सरकारी राशन दुकान के प्रस्तावित स्थान परिवर्तन को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। बिना सहमति स्थान बदले जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले तय स्थान से सभी को सुविधा थी, लेकिन नया स्थान दूर होने से बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंदों को परेशानी होगी। ग्रामीणों ने स्थान परिवर्तन को कुछ खास लोगों के हित में किया गया फैसला बताया।
सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल ग्रामीण शांत हुए हैं, लेकिन चेतावनी दी है कि मांग न मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

0 Comments