रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला बाईपास स्थित सर्वोदय नगर में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर एक के बाद एक कई राउंड अंधाधुंद फायरिंग करते हुए पिता-पुत्र को गोली मारे जाने की खोफनाक घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की दोपहर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में पुत्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं पिता गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों द्वारा गोलीकांड की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन पर मरण हालत में पड़े पिता-पुत्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.जहां डॉक्टर ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं उसके पिता का गंभीर हालत में उपचार जारी है. घटना के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को चिन्हित करनें में लगी है.तो वही पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित किए जाने को लेकर पुलिस की तीन टीमें गठित की है. जो उनकी तलाश में जुटी है.
आपको बताते चलें कि जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही वर्षों पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच गुरुवार को दोपहर हुई गोली कांड की घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला बाईपास स्थित कॉलोनी सर्वोदय नगर की है.यहां एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर कई राउंड फायरिंग करते हुए पिता-पुत्र को गोली मार दी. जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.तो वहीं पिता गोली लगने से घायल हो गया. इस गोलीकांड की घटना के बाद हमलावर मौके से फरार होते उससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाते हुए पूछताछ करने में जुट गई.तो वही घटना को लेकर मृतक परिवार की महिला विद्या देवी ने बताया कि प्लॉट को लेकर रंजिश चली आ रही है।
इसी रंजिश के चलते गुरुवार की दोपहर उसके ही परिवार के एक पक्ष लोग उनके पास पहुंचे और वहीं बैठकर शराब का सेवन किया.जहां उसके ससुर नें उन लोगों से अपने प्लॉट का बैनामा कराने की बात कही.इस पर उन लोगों नें उसके ससुर से कहा पहले हमारा मकान बन जाने दो उसके बाद उनके भी प्लॉट का बैनामा करा देंगे.आरोप है कि यही बात उसके ही परिवार के लोगों को नगावार गुजर और उन्होंने उसके ससुर के साथ मारपीट करते हुए ईटो से हमला कर दिया. पिता पर किए जा रहे हमले की सूचना पर जब उसका बेटा उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंचा. तो उक्त लोगों नें तमंचे निकाल कर कई राउंड फायरिंग करते हुए दोनों पिता-पुत्र को गोली मार दी. जिस गोलीकांड में सोनू और सर्वेश को गोली लगी.जहाँ गोली लगने से बेटे की मौत हो गई और पिता गोली लगने के बाद घायल हो गया.जिसके बाद फायरिंग की सूचना परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को दी।

0 Comments