रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - प्रदेश की योगी सरकार सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के लापरवाही के चलते हैं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ ठीक जसपुरा थाने सामने खड़ा सीज ट्रैक जो हादसे को आए दिन दावत देता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।साथ ही जाम लगा रहता है सड़क में गड्ढे होने के कारण पानी भरा रहता है जिससे आए दिन हादसे होते हैं जो बगल से बची जगह है उसे पर थाने का सीज ट्रक खड़ा है इसलिए आए दिन हादसे होते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इसी ट्रक के कारण कुमारिया डेरा गांव की बाइक सवार एक महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत भी हो गई थी फिर भी इसके बाद भी यह ट्रक नहीं हटा उसे जगह से जबकी कई बार कस्बे के लोगों ने थाना अध्यक्ष निवेदन भी किया है लेकिन उसके बाद भी उनके कानों तक जू तक नहीं पहुंची जब कोई बड़ा हादसा होगा फिर से उसका पुलिस प्रशासन इंतजार करता है।

0 Comments