रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परास गांव में सटरिंग का काम कर रहे, युवक हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट आ गया, छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परास गांव के रहने वाला राजा पुत्र उमाशंकर उम्र करीब 25 वर्ष यह आज सोमवार को गांव के ही रहने वाले सूरजभान कुशवाहा के मकान में छत डालने के लिए शटरिंग का काम कर रहा था। तभी काम करते सोमवार की ऊपर से निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट पर आ गया। जिस छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे अन्य मजदूरों ने देखा तो तुरंत निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, जिसके सिर और अन्य जगह गंभीर चोटे आई है।

0 Comments