रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - आगामी 12 नवंबर से आयोजित 51 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए कुरसेजा धाम के पूज्य संत श्री श्री 108 अंकुर दास महाराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी जे0रीभा से मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह पटेल प्रबंधक डिग्री कालेज तिंदवारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी को दिए गए आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि 51 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ (श्रीराम कथा) का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर, गोसाईं तालाब के समीप मव ई बुजुर्ग गांव बांदा में 12 नवंबर से किया जा रहा है, जिसमें आप सपरिवार पधार कर पूजन अर्चन कर अपने जीवन को कृतार्थ करें। पूज्य संत श्री श्री 108 अंकुर दास महाराज ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि इस महायज्ञ के आयोजन में प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा और यज्ञ के दौरान कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र के लोगों को आध्यात्मिक लाभ होगा और क्षेत्र में शांति और समृद्धि आएगी।

0 Comments