Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कौन हैं ये शख्स.. जिसे देखकर इंस्पेक्टर को भी कुर्सी छोड़कर करना पड़ा सैल्यूट, बाइक पर पहुंचे शख्स के हेलमेट उतारते ही थाने में पसरा सन्नाटा

स्टोरी: (दिनेश सविता)



बागपत - जिले में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने थाने के पुलिसकर्मियों को पलभर के लिए हिलाकर रख दिया। बुधवार को शहर कोतवाली में अचानक एक काली बाइक आकर रुकी। बाइक सवार ने काला हेलमेट, टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने सोचा कोई आम व्यक्ति या शिकायतकर्ता आया है। बाइक सवार ने जैसे ही हेलमेट उतारा, वहां मौजूद पुलिसकर्मी दंग रह गए। सामने खड़े शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद बागपत के एसपी सूरज राय थे, जिन्होंने सादे कपड़ों में थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी सूरज राय बिना सरकारी गाड़ी और बिना किसी सुरक्षा दल के आम नागरिक की तरह बाइक से थाने पहुंचे थे। उनका यह अंदाज देखकर थाने के सभी कर्मचारी सकपका गए। इंस्पेक्टर ने तुरंत अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े होकर सैल्यूट किया, वहीं कई जवानों के चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही थी। एसपी ने थाने के रजिस्टर, फरियादियों के बैठने की व्यवस्था और रिकॉर्ड की जांच की। इसके बाद उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से गश्त, बैरियर और चौकियों की स्थिति के बारे में पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, एसपी का यह औचक निरीक्षण त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति जानने के लिए था। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई कमियां मिलीं — कई स्थानों पर बैरियर हटा दिए गए थे और कुछ जगहों पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी गायब थे। इस पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जहां सुरक्षा होनी चाहिए, वहां लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों के समय सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।” थाने में एसपी के इस अचानक आगमन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी सादगी और चौकसी दोनों की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि ऐसे निरीक्षण से पुलिस विभाग में अनुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ती है। बागपत के एसपी सूरज राय का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने यह संदेश दे दिया कि अधिकारी कुर्सी पर बैठकर नहीं, मैदान में उतरकर ही वास्तविक स्थिति जान सकते हैं। यह घटना सिर्फ एक निरीक्षण नहीं बल्कि पुलिस तंत्र के प्रति एक सशक्त संदेश है कि अब लापरवाही पर “हेलमेट उतारते ही” जवाब देना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments