Report - विनीत कुमार
यूपी के फतेहपुर जिले में DM रविन्द्र सिंह ने मेडिकल ब्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए वैक्सिनेशन साफ्टवेयर तैयार कर आकांक्षी ब्लाक हथगांव से इसे शुभ आरंभ किया। AI के माध्यम से नवजात बच्चो को वैक्सिनेशन के लिए जानकारी देकर समय पर टिका करण होगा जिससे नवजात बच्चे फीट रहेंगे।
जिले के डिस्टिक मजिस्ट्रेट (DM) जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उन्होंने इंडिया का पहला मेडिकल संबंधित वैक्सिनेसन साफ्टवेयर बनाकर जनपद से चालू किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नवजात बच्चों को वैक्सीन समय पर न लगने पर बच्चे बीमार होते थे लेकिन अब बच्चे सुरक्षित रहेंगे। आज उन्होंने 6 माह तक सॉफ्यवेयर में काम कर साफ्टवेयर को चालू कर दिया। साफ्टवेयर के चालू होते ही खुशी जाहिर की। उनका कहना रहा कि पहले वैक्सिनेशन के लिए लंबी लंबी लाइन लगती थी कि उन्हें अस्पताल और कैम्पो में लाइन लगाकर अपना नंबर आने का इंतजार करते थे लेकिन अब उनके इंतजार नही करना पड़ेगा। उन्होंने AI वैक्सिनेशन साफ्टवेयर को तैयार किया है।
DM रविन्द्र सिंह ने बताया की आज की जरुरतो को देख AI ने काम आसान कर रहा है यह पहला मेडिकल से संबंधित साफ्टवेयर है जिसे तैयार किया गया है। यह साफ्टवेयर को आकांक्षी ब्लाक हथगांव से प्रारंभ किया गया है। प्रथम फेज में 3 ग्राम सभा को लेकर 28 हेल्थ वर्कर को जोड़ा गया है 3 को एक्टिव किया गया है जो वाट्सअप के जरिये तीन दिन पहले नवजात बच्चे के परिजनो के पास मैसेज पहुँच जाएगा। वह अपने नजदीकी कैम्प में पहुंचकर वैक्सिनेशन करवाये। एक बच्चे के जन्म से लगाकर 1 वर्ष तक कुल 5 वैक्सीन लगनी है। इस वैक्सीन से बच्चे स्वस्थ्य होंगे। DM की इस पहल को लेकर स्टाफ के लोगो ने खुशी जाहिर किया है।
0 Comments