"भारत स्टेट"
बागपत - दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव के भोजपुरी पट्टी में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे रहे। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी तेज कुमारी (29) पत्नी विकास ने पहले अपनी 7 साल की बेटी गुंजन, 2 साल के बेटे कीटो और महज 5 महीने की मासूम बेटी मीरा का चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद भी फंदे पर झूल गई। उस समय महिला का पति विकास घर के बाहर सो रहा था। विकास पेशे से टूरिस्ट बस चलाता है। जब घर के अंदर वारदात का पता चला तो गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रात करीब 10 बजे तक पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसी कृष्णपाल ने बताया, “किसी को यकीन नहीं हो रहा कि तेज कुमारी ऐसा कदम उठा सकती है। बच्चों की चीख तक किसी ने नहीं सुनी।”
0 Comments