Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फतेहपुर: मिट्टी का टीला गिरने से बहू की दर्दनाक मौत, सास गंभीर घायल

रिपोर्ट: "विनीत"



फतेहपुर - जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोंडार गांव में आज सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में मिट्टी लगाने के लिए गांव के पास स्थित एक मिट्टी के टीले से मिट्टी लेने गई सास-बहू उस वक्त मलबे की चपेट में आ गईं।जब टीला अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में बहू रामप्यारी पत्नी दिलीप निषाद उम्र करीब 25 वर्ष टीले के नीचे दब गई। जिससे रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सास ननकीवा पत्नी भगवानदीन निषाद बुरी तरह घायल है। ग्रामीण की मदद से दोनों को मिट्टी से बाहर निकल गया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। घायल का पति भगवानदीन विकलांग है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



Post a Comment

0 Comments