Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चन्दौली : नौगढ़ में अवैध पैथोलॉजी व नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

Report - Dharmendra Kumar 
चन्दौली जनपद के सुदूर पहाड़ी नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बाघी इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। यह कार्रवाई डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में सुदूर दक्षिण क्षेत्र में की गई। जहां लंबे समय से बिना पंजीकरण के अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर चलने की शिकायत मिल रही थी।
जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले एबी पैथोलॉजी पहुँची। यहां न तो संचालन से संबंधित मान्यता के दस्तावेज मिले और न ही पंजीकरण प्रमाणपत्र। इसके बाद टीम देव फैक्चर क्लिनिक और आशीर्वाद हॉस्पिटल पहुँची, जहां भी आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। मौके पर मौजूद संचालकों से जब दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई ठोस प्रमाण नहीं दिखा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल नोटिस जारी करते हुए एबी पैथोलॉजी सहित कई केंद्रों को सील कर दिया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय सिंह ने बताया कि बिना लाइसेंस और नियमों के विरुद्ध चल रहे पैथोलॉजी सेंटर व नर्सिंग होम पर विभाग की सख्त नजर है। क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बिना योग्य चिकित्सकों और अनुमति के इलाज व जांच का काम किया जा रहा है, जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद अवैध पैथोलॉजी सेंटर तथा नर्सिंग होम चलाने वालों में अफरा-तफरी मच गई। लोग यह चर्चा करने लगे कि आखिर किसके संरक्षण में इतने लंबे समय से ये अवैध संस्थान चल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने संकेत दिया कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। अधिकारियों ने कहा कि धरातल पर और गहन जांच की जाएगी, जिससे और भी अवैध पैथोलॉजी सेंटर और नर्सिंग होम पकड़े जा सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे फर्जी इलाज और मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले क्लिनिकों पर रोक लगेगी। इस दौरान डॉ अवधेश सिंह,एआरो रवि प्रकाश मिश्रा, सहित तमाम स्वास्थ्य कामिया पुलिस बल तैनात रही।

Post a Comment

0 Comments