Story by - @Dinesh_Savita
लखनऊ – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों टिकटॉक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कई व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि भारत में टिकटॉक दोबारा शुरू हो गया है। इस भ्रामक सूचना के चलते युवाओं में खासी हलचल मच गई।जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप्स पर राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी का हवाला देते हुए जून 2020 में प्रतिबंध लगाया था। अब तक सरकार की ओर से टिकटॉक की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने साफ किया है कि "टिकटॉक प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में शामिल है और इस संबंध में अफवाह फैलाना ग़लत है।" विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की फेक न्यूज युवाओं को गुमराह करने के साथ-साथ साइबर अपराधियों को सक्रिय कर सकती है। साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक पोस्ट पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें।
0 Comments