लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला पकड़ा है। आलू-टिक्की और उबले अंडे बेचने वाला प्रमोद साहू ग्राहकों को चटपटे स्वाद के साथ नशे का सामान परोस रहा था। आरोप है कि वह टिक्की और अंडों में गांजा मिलाकर देता था। इसे खाने के बाद लोग झूमने लगते थे। पुलिस ने आरोपी प्रमोद को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रमोद केवल भरोसेमंद ग्राहकों को ही यह नशीला सामान परोसता था। इतना ही नहीं, वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया भी तैयार कर बेचता था।
0 Comments