Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रेम प्रसंग में मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी, 6 घंटे तक चली ड्रामा-कुश्ती

रिपोर्ट: "धर्मेद्र कुमार"



चंदौली- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। प्रेमिका और उसके घरवालों से नाराज प्रेमी करीब 6 घंटे तक टावर पर ऊपर-नीचे करतब दिखाता रहा, जिससे पुलिस और परिजनों के पसीने छूट गए।जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के डोमरी कला निवासी नितेश श्रीवास्तव सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और ₹35 हजार मासिक वेतन पाता है। नितेश का पिछले चार साल से चंदौली निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों द्वारा रिश्ते में अड़चन डालने और प्रेमिका के धोखा देने से नाराज होकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और पुलिस के लिए हालात संभालना मुश्किल हो गया। इस बीच, युवक बार-बार यही कहता रहा कि “प्रेमिका के घरवाले दबाव बना रहे हैं, मैं उसी से शादी करूंगा”। परिजनों ने भी काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार पुलिस ने युवक की मां और बहनोई को बुलाया। कई घंटे की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और भीड़ को तितर-बितर किया।

Post a Comment

0 Comments