Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मथुरा - अखिलेश मौलानाओं की भाषा बोलते हैं, संत हुए नाराज

Report - वेद प्रकाश सारस्वत



 अखिलेश यादव के बयान पर वृंदावन के संत समाज नाराज हैं, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी ने कहा कि अखिलेश मौलाना की बात मानते हैं, यह सनातन धर्म का विरोध करते हैं,इन्होंने पहले राम मंदिर का विरोध किया,अब कृष्ण मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उनके नेताओं ने रामायण के पवित्र ग्रंथ को जलाया था,यह लोग इस्लाम समर्थक हैं, 



प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव को सनातन धर्म का समर्थन करना चाहिए लेकिन यह लोग मुस्लिम नेताओं का समर्थन करते हैं, महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज जी ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता का सम्मान नहीं किया, यह लोग सनातन को क्या समझेंगे, उन्होंने कहा कि रामजिलाल सुमन को भी अपना धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए, यह लोग इस्लाम समर्थक हैं, महंत रामदास महाराज जी ने कहा कि अखिलेश यादव संतों का मार्ग नहीं अपनाना चाहते हैं, यह सच्चे यदुवंशी नहीं है, ये केवल मस्जिद वालों के चाहते हैं. इन्होंने मेरठ में हज हाउस बनवाया था, यह मस्जिद चाहते हैं मंदिर नहीं.


Post a Comment

0 Comments