लखनऊ के तत्वाधान में सीमा क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के अंतर्गत सीमा क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम हो रहा हैं। यह आयोजन 27 से 31 जनवरी तक युवा आवास आनंद नगर लखनऊ चला। इस कार्यक्रम में बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम, उत्तराखंड, सिक्किम राज्यों से 27 प्रतिभागी शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विधानपरिषद सदस्य पवन सिंह चौहान और एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर पुष्पर्पण और दीप प्रज्वल करके किया। प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना किया। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए पवन सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी यहां आए है मुझे नहीं पता इनमे से कितने अपने राज्य के अलावा बाहर गए है, अपने अनुभव बांटा और दूसरो से सीखा है लेकिन यह कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है की आप सभी अपनी परिवेश, वातावरण, संस्कृति, खान पान इससे बाहर निकलकर बाहर जाए और देखे की बाहर की दुनिया क्या है, इससे कुछ सीखिए।
मुबारकबाद देना चाहूंगा माय भारत को जो इस तरह के कार्यक्रम कर रहे उनको की आप सभी को यहां लेकर आए। आप अपने जीवन में जो भी कार्य करिए कभी अपने आप को कम मत समझिएगा। यह मत सोचिएगा की हम बड़े शहर में होते तो बहुत बड़ा कर लेते, आप जहा भी है वही पर अच्छा कर सकते है।
दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपको इस शिविर के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है इसलिए इस अवसर का भरपूर लाभ उठाइए, अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाए और उसे पाने के लिए संपूर्ण मनोयोग से परिश्रम कीजिए, निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
आप सब पढ़ाई के साथ खेलों में भी विशेष रुचि रखिए क्योंकि इस क्षेत्र में भी अवसरों की कोई कमी नही है। जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों ओर और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा जो अलग अलग राज्यों से आय है उनको यहां एक दूसरे की भाषा , सकारात्मक व्यवहार सीखना है। इन पांच दिनों में सभी एकता की भावना के साथ रहेंगे और यहां जो भी अच्छे गुण सीखे उन्हें यहां से जाकर समाज में दूसरों को भी सिखाए।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह ने किया। आयोजन में श्रवण कुमार, रेहान आदि उपस्थित थे ।
0 Comments