प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान संगम तट पर रविवार को मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए आगे बढ़ रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे कई लोग नीचे गिर पड़े और भगदड़ मच गई। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। फिलहाल, घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।
0 Comments