रिपोर्ट : चंद्रभान यादव
जशपुर :- कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार तथा सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और आम नागरिकों को इसके लाभों की जानकारी देने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूर्ण करने को कहा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ओडीएफ प्लस मॉडल, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गांवों में कचरा संग्रहण, हाट-बाजारों की नियमित साफ-सफाई, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा स्वच्छता श्रमदान की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में उन्होंने पेंशन हितग्राहियों के आधार सीडिंग तथा दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों की भर्ती शीघ्र पूर्ण करने तथा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों में शौचालय निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राशन कार्ड, पेंशन योजना एवं महतारी वंदना योजना के ऐसे हितग्राहियों जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम शीघ्र हटाए जाएं। साथ ही जिन पात्र व्यक्तियों के अभी तक नवीन राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता से तैयार करने को कहा।
उन्होंने सुशासन शिविर सहित अन्य शिविरों में उज्ज्वला योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर व्यास ने स्व-सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, लंबित बैंक लिंकेज कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को ऋण वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


0 Comments