Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन व संशोधन को लेकर किसानों को बड़ी राहत

रिपोर्ट : चंद्रभान यादव

जशपुर :- प्रदेश के किसानों के हित में छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन एवं संशोधन को लेकर महत्वपूर्ण व्यवस्था लागू की गई है। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं पटवारियों द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन के उपरांत अब समितियों के समिति लॉगिन में विभिन्न आवश्यक कार्यों का प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों को पंजीयन एवं विवरण सुधार में बड़ी सुविधा मिलेगी।

     शासन द्वारा 07 जनवरी 2026 तक “विवरण संशोधन” का प्रावधान समस्त समितियों में समिति लॉगिन में उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त खसरा एवं रकबा सुधार, कैरी फारवर्ड, फसल विवरण की प्रविष्टि, नवीन पंजीयन तथा अन्य सभी आवश्यक संशोधन कार्यों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान पोर्टल में कैरी फारवर्ड तथा वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों का नवीन पंजीयन 15 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। इसी अवधि में त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड के प्रकरणों में पूर्व पंजीयन निरस्त कर नवीन पंजीयन की सुविधा भी दी गई है। वहीं, जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर नवीन पंजीयन भी 15 जनवरी 2026 तक किए जाएंगे। इसके अलावा किसानों से संबंधित सभी प्रकार के संशोधन, जैसे खसरा, रकबा, फसल विवरण एवं अन्य आवश्यक प्रविष्टियों में सुधार की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण की जा सकेगी।

    जिला प्रशासन ने सभी समितियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दें ताकि कोई भी पात्र कृषक पंजीयन या संशोधन से वंचित न रहे। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने नजदीकी समिति या लोक सेवा केंद्र से संपर्क कर अपने अभिलेखों का सत्यापन एवं आवश्यक सुधार अवश्य कराएं, जिससे खरीफ एवं रबी विपणन वर्ष में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Post a Comment

0 Comments