Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की मेला देखने गई थी। जहां से गायब हो गई खोजबीन करने के बाद भी नहीं नहीं मिली दूसरे दिन लड़की अपने आप घर पहुंची तभी लड़की के पिता ने थाना पैलानी पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था आज एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि नाबालिक लड़की को आरोपी शुभम ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया वही आरोपी के विरुद्ध पैलानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया इसके बाद भी आरोपी बेख़ौफ़ होकर घूम रहा है पुलिस ने पीड़ित का डॉक्टरी प्रशिक्षण भी नहीं कराया पीड़िता के पिता ने आज बुधवार को एसपी को पत्र सौंप कर शीघ्र ही कार्रवाई के जाने की मांग की है बीते नवंबर माह की 5 तारीख को पैलानी तहसील अंतर्गत कालेश्वर मंदिर 13 वर्षीय बालिका मेला देखने गई थी। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो पुत्री की खोज पर उसकी खबर पिता द्वारा की गई कुछ पता नहीं चला दूसरे दिन बेटी घर वापस आई और अपनी आप बीती अपनी परिजनों को सुनाई तभी 6 नवंबर को पैलानी थाना में पीड़िता अपने पिता के साथ जाकर मुकदमा दर्ज कराया पीड़िता का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं पीड़ित की मांगे कि आरोपी पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments