रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांदा रोड हरदौली स्टाफ के पास सोमवार की देर शाम बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी बबेरू लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान शिवलाल उर्फ चुन्नू प्रजापति पुत्र रामचंद्र उम्र करीब 25 वर्ष निवासी लोहारा थाना कमासिन के नाम से किया है,वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दिया. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं मृतक का भाई जगरूप प्रजापति ने बताया कि मृतक शिवलाल उर्फ चुन्नू अपने पिताजी के साथ निमंत्रण करने के लिए तिंदवारी गया हुआ था, निमंत्रण करनेवके बाद बाइक में सवार होकर अनौसा गांव पहुंचा जहां पिताजी छोड़ने के बाद बाइक में सवार होकर अपने गांव जाने लगा, तभी बांदा रोड हरदौली स्टाफ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसकी मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक मृतक शिवलाल उर्फ चुन्नू प्रजापति, पांच भाई तीन बहनों में छठवें नंबर का था। इस घटना को देखते हुए मृतक की मां रामकली, पिता रामचंद्र सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

0 Comments