रिपोर्ट - असलम खान झांसी
महोबा दतिया गैंग के पांच सट्टे बाज रंगे हाथों गिरफ्तार
झांसी के सीकरी बाजार थाना की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर प्राप्त हुई जिसके माध्यम से पुलिस ने सोनाली राय के मकान गोदाम कॉलोनी गोविंदपुरी पहुंच नहर के पास छापामार कार्यवाही की इस कार्यवाही में पुलिस ने 5 सट्टेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इनमें से दो सट्टेबाज महोबा जिले के श्रीनगर के रहने वाले हैं वही तीन सट्टेबाज मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं इनके पास से पुलिस ने 13 स्मार्टफोन एक कीपैड फोन दो लैपटॉप 17 एटीएम और पांच पासबुक के अलावा 44000 बरामद भी किए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग व्हाट्सएप्प के माध्यम से लोगों से जुड़ते हैं और फिर उन्हें ऑनलाइन सट्टे के लिए आमंत्रित करते हैं इसके लिए यह लोग इनका एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी देते हैं पेमेंट की लेनदेन यूपीआई के माध्यम से की जाती है इन सब का सरगना बुंदेला बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जोरों से लगी हुई है अभी इस कड़ी में और भी कई जानकारियां मिलने की संभावना है इसके अलावा पुलिस और भी कई लोगों को गिरफ्तार कर सकती है


0 Comments