रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय
अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव तरसारा में गुरुवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह दोनों खेतों पर पहुंचे जहां कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में आकर यतेंद्र ने लोहे की रॉड से पिता पर हमला कर दिया, जिससे बनवारीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा स्वयं थाने पहुंच गया और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आलाधिकारियो को घटना से अवगत करवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भिजवाते हुए मृतक के छोटे बेटे से तहरीर प्राप्त कर आरोपी बेटे पर आगे के कार्यवाही मे जुट गयी है
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी देहात अमृत जैन ने बताया क़ी आज सुबह एक सूचना प्राप्त हुई थी इगलास थाना क्षेत्र के गांव तरसारा मे एक वृद्ध व्यक्ति क़ी उसी के बेटे ने लोहे क़ी रोड से पीटकर हत्या कर दी इस सूचना पर थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंच कर आवश्यक सक्ष्यों सकलन किया गया फिल्डयूनिट को मोके पर बुलाया गया ओर मुख्य आरोपी को तुरंत हिरासत मे लिया गया तहरीर के आधार पर इंगलास थाने पर सुसंगत धाराओं मे मॅडर का मुकदमा पजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी को जेल भेजा जा रहा है पूछताछ मे पता चला है जो मृतक है उन के दो बेटे है दोनों ही बेटों के बीच मे प्रॉपर्टी को लेकर आपसी मे विवाद चल रहा था इंगलास मे प्रॉपर्टी है दोनों को बराबर प्रॉपर्टी दे दी गयी थी दोनों ही बेटे इस बात से आपस मे सहमत नहीं थे जो बड़ा बेटा था वह छोटा बेटा ओर मृतक आज इस बात क़ी बैठक करने के लिये गांव आये थे उसी दौरान बड़े बेटे ने पिता क़ी लोहे क़ी रोड मारकर हत्या कर दी

0 Comments