Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सचिवों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों की ब्लाक मुख्यालय में आनलाइन हाजिरी एफआरएस जारी गाइडलाइन के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज सोमवार को सचिवों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस आदेश को वापस नहीं लिया तो 15 दिसंबर के बाद समस्त विकास कार्य से विरत होकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया है की प्रदेश ग्राम पंचायत संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय के आवाहन पर 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुएविरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद 10 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा यदि इसके बाद भी सरकार ने आदेश को वापस नहीं दिया तो 15 दिसंबर से डोंगल लाक करके कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की सचिव फील्ड वर्कर होता है और एक सचिव के पास तीन से चार गांव हैं सचिव गांव जाकर सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को संपादित करता है एक-एक गांव ब्लॉक मुख्यालय से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी में है ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी मुख्यालय में कैसे दी जाएगी। विरोध व्यक्त के दौरान सचिव सच्चिदानंद द्विवेदी, संजय मिश्रा, राकेश घर त्रिपाठी, अविनाश सिंह, योगेंद्र सिंह, शुभम राणा, प्रमोद कुमार, प्रमोद सिंह , अमित पटेल, विवेक, केपी सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments