रिपोर्ट :- जयचन्द्र
कासगंज :- थाना सिढपुरा क्षेत्र के बाजीतपुर के निकट बंबा पुलिया पर घने कोहरे के चलते एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया की बाउंड्री पर चढ़ गया। हादसे के दौरान चालक ने जान बचाने के लिए वाहन की खिड़की से छलांग लगा दी, लेकिन उसी समय वहां से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान लाखन सिंह पुत्र तोडीराम, निवासी गांव विथारा, थाना नौराया, जनपद पीलीभीत के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब घना कोहरा छाया हुआ था और सड़क पर आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी वजह से पिकअप वाहन बंबा पुलिया की बाउंड्री पर चढ़कर फंस गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सिढपुरा पुलिस ने घायल चालक को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0 Comments