रिपोर्ट :- जयचन्द्र
कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव भुजपुरा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने ईको कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार पलटते हुए सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ईको सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ईको कार में सवार घायलों की पहचान मोनू उर्फ मुनेन्द्र पुत्र अनीश कुमार सोलंकी, निवासी भुजपुरा थाना सिढ़पुरा, तथा मीनू पुत्री श्रीकृष्ण, निवासी धिमईया कुरावली, जिला मैनपुरी के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने साहस दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद पलटी हुई कार से दोनों घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
वही राहगीरो ने घायलों को उपचार के लिए सिढ़पुरा के धुमरी रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही पुलिस ने फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने तत्परता से सुचारु कराया।

0 Comments