रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - यातायात जागरुकता माह-2025” का भव्य आकर्षक एवं जनजागरूकता से परिपूर्ण समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जनपद बांदा के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभावकों तथा नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की।
समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । समापन समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस0, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ,सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा मेविस टॉक, जनप्रतिनिधियों में भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष बांदा मालती बासू, क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकरी अखिलेश राजन, क्षेत्राधिकारी प्रतिज्ञा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ,पीटीओ रामसुमेर यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बेलास यादव, प्रभारी निरीक्षक यातायात संजय कुमार मिश्रा यातायात जागरुकता मास्टर ट्रेनर पीयूष मिश्रा आदि उपस्थित रहे । मंच से मंत्रीजी, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने यातायात माह के उद्देश्य, सड़क सुरक्षा के महत्व तथा जन-सहभागिता की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी, माडल डिस्प्ले, तथा आन स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता व यातायात जागरूकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। यातायात सुरक्षा थीम पर आधारित स्कूली बच्चों द्वारा थीम आधारित प्रदर्शनी रोड सेफ्टी मॉडल डिस्प्ले सड़क सुरक्षा चार्ट प्रेजेंटेशन थ्री-डी ट्रैफिक सिग्नल मॉडल यातायात नियमों पर चित्रांकित पोस्टर्स लगाए गए, जिन्हें देख उपस्थित नागरिकों ने बच्चों की सराहना की । आयोजित प्रदर्शनी में पुलिस विभाग की ओर मिशन शक्ति, साइबर जागरुकता, फायर सर्विस, डायल-112 का जागरुकता स्टॉल लगाकर लोगों को इनसे प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । अन्य विभागों की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग ने भी प्रदर्शनी में अपना स्टाल लगाया गया ।कार्यक्रम में आ स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 138 बच्चों ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीट बेल्ट, डाटेड लाइन, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग आदि विषयों पर उत्कृष्ट कला प्रस्तुत की । निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों के कार्य को सराहनीय बताया गया । जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । नुक्कड़ नाटक, योग, नृत्य और संगीत कार्यक्रमकृ समारोह का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक, योग, नृत्य, संगीत तथा प्रशिक्षु आरटीसी रिक्रूटर्स द्वारा प्रस्तुत यातायात जागरूकता आधारित कार्यक्रम रहे, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा । इन नुक्कड़ नाटकों में बच्चों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया बच्चों द्वारा अपने प्रदर्शन के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीड से बचने, सड़क नियमों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश जन-सामान्य तक पहुँचाए गए । यातायात माह के सफल समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस द्वारा प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,उपहार सामग्री,सरक्षा हेतु हेलमेट,वितरित किए गए । हेलमेट वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से परिवारों तक सड़क सुरक्षा संदेश पहुँचाना था । इस दौरान उपस्थित अभिभावकों तथा अन्य लोगों को भी हेलमेट वितरित किए गए । कार्यक्रम में आए स्कूली बच्चों, अभिभावकों एवं प्रतिभागियों के लिए स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ स्नैक्स, जूस, पेय पदार्थ व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई ।यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का विषय नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है। बच्चे जब यातायात सीखते हैं, तो पूरा परिवार जागरूक होता है। ऐसी गतिविधियों से भविष्य की सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती है। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संचालित हुआ और यातायात माह 2025 का समापन सार्थक, सफल एवं प्रभावशाली रूप से सम्पन्न हुआ। अंत में अधिकारियों द्वारा समस्त प्रतिभागियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि“यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। बच्चों में जागरूकता का बीज बोना भविष्य की सुरक्षित यातायात व्यवस्था का आधार है।”यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए बांदा पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय किए गए हैं । यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 1 से 30 नवंबर तक कुल 32578 वाहनों का चालान करते हुए कुल 03 करोड 80 लाख 56 हजार 900 रुपये का जुर्माना किया गया है, जिसमें सर्वाधिक बिना हेलमेट के 28536 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 868 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1046 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 272 वाहन, तीन सवारी के 1797 वाहन, नो-पार्किंग/गलत स्थान पर पार्किंग के 974 वाहन, गलत नम्बर प्लेट के 485 वाहन, ओवर स्पीडिंग के 51 वाहन, काली फिल्म लगे 43 वाहन, तथा चालक द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले 30 वाहन शामिल हैं । इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले 38 वाहनों को सीज भी किया गया है ।

0 Comments