Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्र नेताओं ने बांदा के बिगड़े AQI 253 पर छेड़ी मुहिम; प्रशासन और पर्यावरण विभाग तत्काल सचेत हों

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - दिल्ली की तरह ही, अब बुंदेलखंड के बांदा शहर की वायु गुणवत्ता भी 'खराब' श्रेणी में पहुँचकर खतरे के निशान पर है। वर्तमान में बांदा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 253 दर्ज किया गया है। इस गंभीर पर्यावरणीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, स्थानीय छात्र नेताओं ने बांदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए डिजिटल और ज़मीनी स्तर पर एक ज़ोरदार मुहिम शुरू की है।

छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और जनसंपर्क के माध्यम से शहरवासियों से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है। उनका मत है कि बांदा में कोई बड़ा औद्योगिक क्षेत्र न होने के बावजूद भी AQI का इतना बढ़ा हुआ स्तर यह दर्शाता है कि स्थानीय स्तर पर कचरा जलाना, वाहनों का अत्यधिक उपयोग, और वृक्षों की कमी ही मुख्य कारण हैं।

छात्र नेताओं का आह्वान और ठोस सुझाव:

मुहिम के तहत, छात्र नेताओं ने बांदा के निवासियों से मिलकर इन पाँच ठोस कदमों को अपनाने की अपील की है ताकि AQI को कम किया जा सके और स्वास्थ्य जोखिमों से बचा जा सके:

हरियाली को बढ़ावा: अधिक से अधिक टेरेस/बालकनी गार्डन बनाएँ और घर के बाहर, सड़क किनारे सघन वृक्षारोपण करें।

वाहनों का सीमित उपयोग: छोटी दूरी के लिए पैदल चलने या साइकिल का उपयोग करें; गाड़ियों का उपयोग केवल मजबूरी में ही करें।

प्लास्टिक दहन पर रोक: कचरा, विशेषकर प्लास्टिक और सूखी पत्तियों को जलाना पूरी तरह बंद करें।

प्लास्टिक का बहिष्कार: पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करें। छात्र नेता लव सिन्हा ने इस मौके पर कहा, "हमारा भविष्य साफ हवा पर निर्भर करता है। हमें जागरूक रहना होगा। छात्रनेता शैलेंद्र वर्मा एक छोटा शहर है, लेकिन 253 AQI हमें बता रहा है कि हम गहरी गलती कर रहे हैं। यश राज गुप्ता ने कहा हमारा निवेदन है कि बांदा का पर्यावरण विभाग इस स्थिति को गंभीरता से ले और शहर की हवा को स्वच्छ रखने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए।" साजिद अली ने कहा आज हम दूषित हवा में जीने को मजबूर हो रहे है ये भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है वही दीपक गुप्ता का कहना है कि वर्तमान में हम सभी छात्र संभाल गए तो निश्चित बदलाव आएगा और साफ हवा प्राप्त कर पाएंगे।

पर्यावरण विभाग को सचेत करने का लक्ष्य: इस डिजिटल और ज़मीनी मुहिम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पर्यावरण विभाग और जिला प्रशासन को इस गंभीर खतरे के प्रति सचेत करना है। छात्र नेताओं ने मांग की है कि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए और कचरा प्रबंधन (वेस्ट मैनेजमेंट) की व्यवस्था को युद्ध स्तर पर सुधारा जाए। छात्र डिजिटल मीडिया में #BandaCleanAir #SaveBandaAir #SwasthBanda #saveenvironment जैसे हैशटैग का उपयोग कर रहे हैं। छात्रों का मानना है कि यह बदलाव केवल सरकारी नीतियों से नहीं, बल्कि सामूहिक इच्छाशक्ति और जनभागीदारी से ही संभव है। यह मुहिम छात्र नेता लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, साजिद अली, नन्ना तिवारी, दीपक गुप्ता जैसे सीनियर छात्र नेताओं के नेतृत्व में चल रही है। अब तक सैकड़ों छात्र व छात्र नेता, जिनमें योगेंद्र सिंह पाल, शिवा शुक्ला, विक्की यादव, शिवम शुक्ला, साबिर शेख, ठाकुर युवराज सिंह, भूपेंद्र यादव, प्रिंस शिवहरे, लियाकत अली आदि मुहिम से जुड़ चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments